*बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के 68वां परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया*
*रिपोर्ट – रवि चन्द निषाद*
*गोरखपुर* सहजनवा विधानसभा बैजलपुर में समाज वादी पार्टी द्वारा महा मानव संविधान रचयिता, दलितो पिछड़ो के समाज सुधारक बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के 68वां परिनिर्वाण दिवस का किया गया आयोजन । इस आयोजन में कुछ वक्ताओं ने बाबा साहब के पर निर्माण के अवसर पर कुछ पंक्तियां बोले
छोड़ गया वो देह रूप को आस जगाने
उसके हृदय में जाने कितने चुभाए शूल गए।
उसके सपने तोड़े अपने मद में भूल गए।
उसके आदर्शों के तुम कितने प्रतिकूल गए।
याद रखो मां भीमाबाई का पुत्र इतिहास रचने आया था।
रत्न कहूं या मसिहा संत्रास मिटाने आया था।
करना होगा संविधान रक्षा हेतु संघर्ष तुम्हें।
करना होगा मिलकर आपस में विमर्श तुम्हें।
बनना होगा इस भारत का ।।
इस गोष्ठी में सहजनवा विधायक
यशपाल सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष गिरीश यादव ,मुरारी लाल मौर्य प्रधान, नेवास ,मेराज खान ,ताज मोहम्मद, मजनू भाई ,उपेंद्र कुमार जैन, सरवन भारती , मुन्ना भारती , गोपी कृष्ण राव, अमरदेव, मुन्नीलाल महेंद्र भारती, कमलेश भारती आदि लोग मौजूद रहे।