अवयस्क बालिका का अपहरण करने के आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत
बखिरा , संत कबीर नगर । अवयस्क बालिका का अपहरण करने के एक आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने अपहरण का अभियोग पंजीकृत किया । आरोपी शिवा पर वादी के 17 वर्षीय अवयस्क पुत्री का बहला-फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाया गया । पुलिस अभियोग पंजीकृत करके आरोपी के तलाश में है ।
थानाध्यक्ष बखिरा राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण थानाक्षेत्र के नगर पंचायत बखिरा के एक मोहल्ले का है । मामले में पीड़िता के पिता ने अभियोग पंजीकृत कराया है । उसका आरोप है कि दिनांक 14 फरवरी को समय लगभग 11 बजे उसके मोहल्ले का शिवा पुत्र सुनील भारती बहला-फुसलाकर भगा दिया । पुलिस ने मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता को बरामद करके आरोपी की शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा ।