*अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाया गया अभियान, 25 कुंतल लहन व 100 लीटर कच्ची शराब को किया गया नष्ट।*
*संत कबीर नगर -* आज दिनांक 12 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा रामकृष्ण मिश्र मय पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण, बिक्री व परिवहन के संबंध में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत माझा छपरापूर्वी,तुर्कवलियापार,खालेपुरवा,सरयू नदी क्षेत्र बिड़हरघाट व अम्बेडकर नगर बार्डर के समीपवर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें 25 कुंतल लहन व बनी कच्ची शराब करीब 100 लीटर को नष्ट किया गया । जिसमें
प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा , रामकृष्ण मिश्र,चौकी प्रभारी उ0नि0 अनिल यादव, उ0नि0 अनिल राय, हे0का0 मैनेजर प्रसाद, का0 मैनेजर यादव,का0 सत्यम सिंह, का0 महेन्द्र कुमार आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजुद रहे ।