Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
What's Hot
Author: Aajkabharatlive
डीएम के निर्देश पर जांचोपरांत न्यू आर्या हास्पिटल के संचालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज। संत कबीर नगर – आज दिनांक 13 मार्च, 2025 को जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में तहसील धनघटा अन्तर्गत नेतवापुर स्थित न्यू आर्या हास्पिटल उमरिया बाजार के संचालक द्वारा अवैध रूप से चिकित्सालय संचालित किए जाने के संबंध में शिकायत मिलने व जांच/निरीक्षण के उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर चिकित्सालय के संचालक के विरुद्ध थाना धनघटा में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। उल्लेखनीय है कि उक्त प्रकरण में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी व उप जिलाधिकारी…
होलिका दहन पर भद्रा का साया, देर रात तक मिल रहा मुहूर्त; काशी में 14 को मनेगी होली होलिका दहन के साथ ही काशी में फाग का रंग चढ़ जाएगा। इस बार होलिका का दहन 13 मार्च यानी आज होगा। भद्रा होने के कारण होलिका दहन के लिए रात में ही मुहूर्त मिल रहा है। ज्योतिषाचार्य ऋषि द्विवेदी ने बताया कि भद्रा दिन में 10:02 बजे आरंभ हुई और रात 10:37 बजे तक रहेगी। रात में 10:37 बजे भद्रा समाप्त होने के बाद होलिका दहन होगा। पं. गौरीनाथ शुक्ला ने बताया कि शास्त्रानुसार होलिका दहन में भद्रा यदि…
कोटेदार के दबंगई से परेशान हैं ग्रामीण संत कबीर नगर। मेहदावल तहसील क्षेत्र के दुर्गजोत निवासी वाजिद अली ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया है कि कोटेदार जवाहर राशन देते समय घाटतौली करता है एवं विरोध करने पर अपमानित कर के भगा देता है। पीड़ित के शिकायत करने की बात कहने पर कोटेदार ने कहा कि जाओ शिकायत कर लो कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। शिकायतकर्ता वाजिद अली ने प्रार्थना पत्र देते हुए जिलाधिकारी को बताया कि कोटेदार द्वारा मनमानी तरीके से सरकारी राशन का वितरण किया जा रहा है। मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी…
सहजनवा ब्लाक में कमीशन मांगने का महिला सचिव पर लगा आरोप गोरखपुर/सहजनवा-सहजनवां ब्लाक की ग्राम पंचायत कसरवल और प्रधानसंघ (अद्यक्षय) सहजनवा बंशीधर यादव व जगदीशपुर प्रधान छाया देवी ने सीडीओ को शिकायती पत्र में कहा है कि तैनात ग्राम सचिव विकास कार्यों के पेमेंट कमीशन मांग रही है। सचिव के मनमानी के कारण विकास कार्य अवरुद्ध हो गया है। प्रधान बंशीधर यादव तथा छाया देवी ने कहा है कि वित्तीय वर्ष का अंतिम महीना है। भुगतान करने में 50 प्रतिशत सुविधा शुल्क मांग की जा रही है। पीएम ग्रामीण आवास जो केंद्र सरकार की प्रमुख योजना आवास विहीन लोगों…
लखनौरा सुगर मिल गेट से कड़र शिव मंदिर तक की सड़क गढढों में तब्दील कड़र शिव मंदिर में स्थानीय क्षेत्र वासियों की बैंठक में सड़क बनवाने का उठा मुददा बस्ती-विकास क्षेत्र साऊंघाट के लखनौरा सुगर मिल गेट से लेकर प्राचीन शिव मंदिर कड़र खास तक की सड़क बड़े बड़े गढढों में तब्दील हो गई हैं। जिससे सैंकड़ों गॉवों के लोगो को काफी कठिनाइया उठानी पड़ रही हैं। जिसको लेकर प्राचीन शिव मंदिर कड़र के प्रांगढ़ में क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधान एवं सम्भ्रान्त लोगो की एक बैंठक किया हैं। बैंठक में सांसद बस्ती रामप्रसाद चौधरी, विधायक महेन्द्र नाथ यादव एवं…
दीवानी न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों ने अधिवक्ताओं संग खेली जमकर होली -विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट के रंग बरसे भीगे चुनर वाली के गाने पर थिरक उठे अधिवक्ता संत कबीर नगर । जनपद न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों ने अबीर गुलाल उड़ा करके दीवानी न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के साथ बुधवार को जमकर होली का जश्न मनाया । एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर तथा गले मिलकर होली का पर्व मनाया । साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी । एडीजे व विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट कृष्ण कुमार पंचम ने रंग बरसे भीगे चुनर वाली…
*_बहराइच डीएम व एसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने किया रूटमार्च_* *_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_* *_आज का भारत लाइव_* बहराइच 12 मार्च। आसन्न होली एवं रमज़ान त्योहार के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा लोक व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर नगरवासियों को सुरक्षा का एहसास कराया। डीएम व एसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने घण्टाघर चौकी से रोडवेज तक पैदल रूटमार्च किया। इसके उपरान्त डीएम व एसपी ने…
*रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक बुधवार परेड का किया गया निरीक्षण, दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश।* *संत कबीर नगर -* आज दिनांक 12.03.2025 को क्षेत्राधिकारी मेंहदावल/रिजर्व पुलिस लाइन लाइन संतकबीरनगर *श्री सर्व दवन सिंह* द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मे साप्ताहिक बुधवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी / कर्मचारीगणों को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया । निरीक्षण के पश्चात कर्मियों को शारीरिक रुप से…
*अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाया गया अभियान, 25 कुंतल लहन व 100 लीटर कच्ची शराब को किया गया नष्ट।* *संत कबीर नगर -* आज दिनांक 12 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा रामकृष्ण मिश्र मय पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण, बिक्री व परिवहन के संबंध में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत माझा छपरापूर्वी,तुर्कवलियापार,खालेपुरवा,सरयू नदी क्षेत्र बिड़हरघाट व अम्बेडकर नगर बार्डर के…
*होली व रमजान के दृष्टिगत थाना दुधारा अन्तर्गत चौकी पचपोखरी में आमजन को सुरक्षा का अहसास दिलाने हेतु ड्रोन से निगरानी व पैदल गस्त किया गया।* *संत कबीर नगर -* आज दिनांक 12 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशिन में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद संतकबीरनगर अजीत चौहान द्वारा आगामी पर्व होली व रमजान के दृष्टिगत मय आवश्यक पुलिस बल के साथ थाना दुधारा अन्तर्गत चौकी पचपोखरी कस्बा में पैदल गस्त व ड्रोन से निगरानी किया गया । गश्त के दौरान थानाध्यक्ष दुधारा *श्री इन्द्रभूषण सिंह* सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
