अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा महाशिवरात्रि के दृष्टिगत थाना मिश्रौलिया में स्थित बउरहवा बाबा शिव मंदिर परिसर का किया निरीक्षण।
सिद्धार्थनगर – आज दिनांक 24 फरवरी 2025 को सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा महाशिवरात्रि के दृष्टिगत थाना मिश्रौलिया क्षेत्र में स्थित बउरहवा बाबा शिव मंदिर परिसर का निरीक्षण/भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । महाशिवरात्रि को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त करने हेतु निर्देशित किया गया एवं मन्दिर के पुजारियो एवं व्यवस्थापको से प्रबन्धन एवं तैयारियों के सम्बन्ध में वार्ता की गई तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।