अपने ही पुश्तैनी भूमि पर घर नहीं बना पा रही पीड़ित महिला।
रिपोर्टर:- योगेन्द्र कुमार।
संत कबीर नगर – आज दिनांक 21मार्च 2025, ग्राम परसा कला थाना धनघटा जिला संत कबीर नगर की महिला गीता देवी पत्नी मनीराम चौधरी के पुश्तैनी जमीन में गांव के ही रमेश, हीरालाल ,मूलचंद, पिंटू, पुत्रगण वासुदेव जबरन रास्ता मांग रहे हैं और महिला के जमीन के तरफ अपने घर का खिड़की दरवाजा खोल रहे हैं प्रार्थिनी गीता देवी अपना घर मकान बनाने जा रही थी तो उपरोक्त विपक्षीगढ़ नहीं बनने दे रहे हैं प्रार्थिनी गीता देवी न्याय के लिए दर-दर चक्कर काट रही है थाना दिवस ,तहसील दिवस ,हर जगह पर प्रार्थना पत्र दे चुकी लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई प्रार्थिनी गीता देवी अपनी बच्ची के साथ डीएम सापेक्ष एडीएम को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार।