अखिल भारतीय बाल बचाव एवं पुनर्वास, किशोर श्रम उन्मूलन हेतु कस्बा खलीलाबाद में चलाया गया अभियान।
संत कबीर नगर – आज दिनांक 07 फरवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के पर्यवेक्षण में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) उन्मूलन रोकथाम अभियान के अन्तर्गत खलीलाबाद थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बालश्रम/भिक्षावृत्ति उन्मूलन रोकथाम अभियान चलाया गया, दुकान मालिकों के खिलाफ श्रमप्रवर्तन अधिकारी द्वारा विधिक कार्यवाही की गई, कार्यवाही के दौरान 05 नाबालिक बालक को रेश्क्यू कर उनके माता पिता को सूपुर्द किया गया । टीम द्वारा बच्चों और किशोर को बाल श्रम से बचाने एवं पुनर्वास हेतु अभियान के दौरान आम जनमानस को जागरूक हेतु प्रचार-प्रसार किया गया। ईट भट्ठा ,ऑटो गैरेज ,होटल, ढाबा, मालिको आदि के स्वामियों को हिदायत किया गया कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर न रखा जाए ऐसा करने पर दंडनीय अपराध है । इस दौरान थाना ए0एच0टी0 संतकबीरनगर से उ0नि0 श्री नरेन्द्र सिंह, का0 दिलीप गोंड व श्रम विभाग से श्री मनोज कुमार श्रम प्रवर्तन अधिकारी व श्रम विभाग की संयुक्त टीम व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे ।