ऐसे लगाई जाएगी हाजिरी
चेहरा स्कैन कर लगेगी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी
अब नहीं हो पाएगा मस्टररोल पर खेल
राष्ट्रीय मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम नाम से बनाए गए विशेष एप में हाजिरी लगाने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान मनरेगा मस्टररोल के पहले पन्ने पर दर्ज मजदूरों को एक साथ इकह्वा किया जाएगा। उसके बाद मस्टररोल में दर्ज मजदूरों की उपस्थिति के अनुसार उनके कॉलम के आगे टिक किया जाएगा और उनकी फोटो खींची जाएगी। इस दौरान सॉफ्टवेयर मजदूरों की झपकती पलकों के साथ उनके सिरों की भी गिनती करेगा। जितने मजदूरों की हाजिरी पर टिक किया गया होगा, उतने ही लोगों की उपस्थिति जरूरी होगी।