*अज्ञात वाहन से ठोकर से बाइक सवार राजू की हुई मौत*
*रिपोर्ट-साहिल खान*
*संत कबीर नगर -* आज दिनांक 12 मार्च 2025 को एक एक्सीडेंट का मामला जिला चिकित्सालय खलीलाबाद स्थिति पोस्टमार्टम हाउस में आया था जिसमें मृतक राजू पुत्र नंदलाल जो मानपुर का रहने वाला था वह कल दिनांक 11 मार्च 2025 को अपने बाइक से अपने ससुराल बेलौहा जा रहा था शाम 5:00 से 5:30 के बीच में झुड़ियां पुल के पहले उसको एक अज्ञात वाहन से ठोकर लगने की वजह से मृत्यु हो गई । स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिलाअस्पताल भेजा और मृतक के मोबाइल से नंबर निकाल कर मृतक राजू के पिता के पास फोन लगाकर घटना के बारे में जानकारी दी,मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे भी है खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ था।