अधिवक्ताओं की तहसीलदार से हुई कहासुनी , प्राइवेट मुंशियों को भगाया
-तहसीलदार खलीलाबाद के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी , किया कार्य बहिष्कार
संत कबीर नगर । मुकदमे की पत्रावली पेश कराने को लेकर अधिवक्ताओं का तहसीलदार खलीलाबाद से गुरुवार को विवाद हो गया । विवाद कहा सुनी तक पंहुच गया और अधिवक्ता तहसीलदार के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे । नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर के समस्त कोर्ट का बहिष्कार कर दिया । अधिवक्ताओं ने प्राइवेट मुंशियों को न्यायालय और कार्यालय से भगा दिया । अधिवक्ताओं के आन्दोलन के चलते तहसील परिसर में अफरा तफरी का माहौल रहा ।
कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ पांडेय उर्फ विप्र जी ने बताया कि कुछ अधिवक्ता सुनवाई को लेकर पत्रावली पेश कराना चाहते थे । इसी बीच तहसीलदार भड़क गए और अधिवक्ताओं से विवाद हो गया । तहसीलदार की कार्य प्रणाली से अधिवक्ता पहले से ही नाराज चल रहे थे । अधिवक्ताओं ने नारेबाजी शुरु कर दिया और कार्य बहिष्कार करके प्राइवेट मुंशियों को भगा दिया । अधिवक्ताओं के कार्यालय बंद कराने और नारेबाजी के चलते तहसील परिसर में अफरा – तफरी का माहौल व्याप्त हो गया । वरिष्ठ अधिवक्ताओं की पहल और तहसीलदार द्वारा आश्वासन दिए जाने पर मामला शांत हो सका । इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव , रामधनी , राज बहादुर , रमेश चन्द्र श्रीवास्तव , राज किशोर ओझा , अजय कुमार पांडेय , कृष्ण कुमार श्रीवास्तव , दया शंकर मिश्र , ओम प्रकाश तिवारी , सरफराज नवाज आलम समेत अन्य उपस्थित उपस्थित रहे ।