अधिवक्ताओं के नारे से गूंजा जिला कोषागार और रजिस्ट्रार कार्यालय
आज का भारत लाइव
रिपोर्ट मोहम्मद हमजा
आज दिनांक 25/02/25 को जनपद संतकबीर नगर के अधिवक्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट से निकाली रैली और जिला कोषागार के कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर किया और रजिस्ट्रार कार्यालय पर ताला लगाया और अधिवक्ता विरोधी बिल वापस लेने के लिए सरकार से मांग की अधिवक्ता जनपद बार एसोशिएसन एवं सिविल बार एसोशिएसन की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें चार बिन्दुओं के सम्बन्ध में आम सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया कि उक्त अधिवक्ता संशोधन बिल में प्रस्तावित कानून अधिवक्ताओं के मैलिक अधिकारो का हनन करता है, जिसका पूर्णता विरोध है, यह की प्रस्तावित संशोधन में धारा 4 जो केंद्र सरकार को अपने प्रतिनिधियों को नामित करने का अधिकार देता है, ऐसा करके सरकार बार काउंसलिंग के कार्य में सीधा दखल दे रही है,जो स्वीकार नहीं है, तथा इसे तत्काल निरस्त किया जाए।