अचानक से पुल धंसा, बाइक सवार पिता पुत्री समेत चार घायल, एक बच्ची रेफर
अपनी बहन के यहां से बाइक से अपनी बेटियों को लेकर घर लौट रहा था पिता जमशेद
संतकबीरनगर । जिले के थाना महुली अंतर्गत विषयाहन्नू गांव के बाहर बना पुल अचानक से धंस गया। जिससे बाइक सवार पिता-पुत्री समेत चार लोग घायल हो गए। ग्रामवासियों एवं राहगीरों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां अस्पताल में डाक्टर ने घायलों का उपचार कर वार्ड में भर्ती कराया। कुछ ही समय बाद एक बच्ची आलिया खातून की हालत काफी गम्भीर हो गयी जिसे डाक्टर ने तत्काल मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में भर्ती घायल जमशेद अहमद पुत्र मोहम्मद सादिक निवासी ग्राम कर्री ने बताया कि वह अपनी बेटी नूर आयशा उम्र 10 वर्ष, आलिया खातून उम्र 06 वर्ष तथा एक सादिया खातून उग्र दो वर्ष के साथ थाना महुली क्षेत्र के विषयाहन्नू अपनी बहन के यहां गए थे। वहां से अपनी बेटियों के साथ बाइक से दोपहर करीब 01:00 घर लौट रहा था। रास्ते में विषयाहन्नू गांव के बाहर नदी पर बने पुल पर पहुंचा था कि अचानक से पुल धंस गया। जिससे सभी लोग नीचे गिरकर घायल हो गए। इस घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामवासियों एवं राहगीरों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया गया। जहां डाक्टर ने उपचार करके घायलों को वार्ड में भर्ती करा दिया। कुछ समय बाद आलिया खातून की हालत गम्भीर होने पर डाक्टर ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। डाक्टरों के अनुसार इस घटना में जमशेद् अहमद पुत्र मोहम्मद सादिक का दोनों हाथ टूट गया। जबकि नूर आयशा के चेहरे सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं है। वहीं नन्ही बच्ची सादिया खातून के चेहरे के एक हिस्से में चोट लगी हुई।