आवास प्लस पात्रता सूची को लेकर ग्रामीणों ने दिया डीएम को ज्ञापन।
संत कबीर नगर।
रिपोर्टर:- योगेन्द्र कुमार।
आज दिनांक:- 24/03/2025, ग्राम पंचायत सीकरी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर की गरीब व असहाय परिवार की महिलाएं एवं पुरुष आवास प्लस पात्रता सूची में नाम न होने से आवास के लिए। पात्रता सूची में नाम डालकर आवास मिल जाने की उम्मीद को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर डीएम को दिया ज्ञापन। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मंजू देवी ,सीमा, सुनैना, मुन्नी, शांति, राम प्रसाद ,गिरिजा ,मनोरमा, सुरसती ,सुशीला , मीना ,बोदामा,आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे। ज्ञापन लेते हुए जिला अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया और कहा कि जांच कराकर जिन गरीब परिवारों का पात्रता सूची में नाम नहीं है उनका नाम डलवा कर गांव में लिस्ट चश्पा कर दी जाएगी ।