*आशा संगिनी ने नाथनगर CHC अधीक्षक पर लगाया अभद़ता करने का आरोप ।*
*ब्युरो रिपोर्ट – कैलाश पति मौर्य*
*संत कबीर नगर -* आज दिनांक 10 मार्च 2025 को जिलाधिकारी कार्यालय पर सीएचसी अधीक्षक नाथनगर राजेश चौधरी द्वारा आशा कार्यकत्रियों से अभद्रता करने के संबंध में जिलाधिकारी के सापेक्ष एडीएम को लिखित ज्ञापन देते हुए अवगत कराया गया कि प्रार्थीनी कुसुमलता पत्नी त्रिलोकी नाथ ग्राम पोस्ट महुली संत कबीर नगर की आशा कार्यकत्री ने सीएससी नाथनगर के अधीक्षक राजेश चौधरी द्वारा आशाओं के प्रत्येक पारिश्रमिक में कमीशन खोरी किया जा रहा है ।इसके संबंध में 6 मार्च 2025 को एक हम आशाओं द्वारा जिलाधिकारी को एक लिखित ज्ञापन दिया गया था जिससे गुस्सा हो कर नाथनगर अधीक्षक राजेश चौधरी 8 मार्च 2025 को करीब दोपहर 12:00 बजे प्रार्थीनी के घर आए और उस समय प्रार्थीनी घर पर नहीं थी गांव में एचबीएससी(HBSC) करने गई थी और घर पर उसकी बेटी थी जिससे उन्होंने आशा डायरी मांगे जिस पर उसकी बेटी ने उसे उनसे कहा कि मुझे पता नहीं डायरी कहां है जिस पर झपटकर प्रार्थीनी की बेटी का हाथ पकड़ लिए और कहने लगे कि तुम्हारी मम्मी वेश्यावृत्ति करती है। और मैं तुम्हारे पास आया हूं और तुम्हारे साथ भी अश्लील हरकत करूंगा तो क्या करोगी जिस पर वह शोर मचाने लगी जिससे गांव के दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए तब जाकर पीड़िता की बेटी का सम्मान बच सका। इस पर पीड़िता के आने उसने कहा की डायरी चाहिए तो आप आदेश जारी कर दें और संगिनी रिसीव कर ले अन्यथा गायब होने पर कौन जिम्मेदार होगा। जिस पर पीड़िता को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और नौकरी से निकाल देने की धमकी देने लगे तथा अपने मेहनत मजदूरी के पैसे से कमीशन ना दें तो हमें परेशान किया जाता है जो की महिलाओं का उत्पीड़न है।