आशा/आशा संगिनी कर्मचारी संगठन ने मुख्यमंत्री को संबोधित जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन।
रिपोर्ट – साहिल खान
संत कबीर नगर – आज दिनांक 06 मार्च 2025 को जनपद के जिलाधिकारी कार्यालय पर आशा/आशा संगिनी कर्मचारी संगठन की अध्यक्षा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया । आशा संगिनी की जिला अध्यक्षा श्रीमती माया सिंह ने बताया कि आज दिनांक 6 मार्च 2025 दिन बृहस्पतिवार को जनपद संत कबीर नगर की समस्त आशा वर्करों की आवश्यक बैठक खलीलाबाद के स्टेडियम में 11 बजे से आयोजित किया गया, इस बैठक में आशा वर्करों के तमाम समस्याएं जैसे शोषण, उत्पीड़न, कमीशन खोरी, अनैतिक कार्य में संलिप्त डॉ स्वेतांक सिंह तथा नियम विरुद्ध तरीके से कुट रचित दस्तावेज के आधार पर लाखों रुपए जनहित का खारिज किया जाना आदि विषयों को लेकर बैठक बुलाई गई है। जिसमें आशा वर्कर आक्रोशित हैं क्योंकि शासन/सरकार द्वारा सौंप गए समस्त जनहित में राजकीय कार्यों का संपादन करती है लेकिन निर्धारित पारिश्रमिक में भारी कमीशन खोरी किया जा रहा है, तथा विरोध करने पर तमाम तरह से उत्पीड़न किया जा रहा है माया सिंह ने बताया कि हम लोग जितना काम करते हैं उतना पैसा मिलता है उसमें जब हम लोग बिल वाउचर जमा करते हैं तो बिल वाउचर पास करने के रुपए लिया जाता है 400 से ₹500 बिल वाउचर के नाम लिया जाता है माया सिंह ने बताया कि बिल वाउचर पर रुपए कुछ ब्लाकों में संगिनी के माध्यम से लिया जाता है जैसे नाथनगर, हैसर, पौली, साथा, बेलहर, मेहदावल आदि, केवल बघौली में संगिनी के द्वारा नहीं वसूला जाता तथा C.H.O द्वारा जो
O.P.D करती है उसका पैसा C.H.O द्वारा वसूला जाता है माया सिंह ने बताया कि आभा कार्ड C.H.O और A.N.M के द्वारा बनाया जाता है लेकिन यह काम जबरदस्ती आशा के ऊपर थोपे जाते है अगर आशा आभा कार्ड नहीं बनाती है तो उनका इंसेंटिव रोक दिया जाता है । इन प्रकरण मे सारे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी कही न कही जिम्मेदार है। माया सिंह ने बताया कि अगर उचित कार्यवाही नहीं हुई। तो 15 मार्च को प्रदेश स्तर पर कार्यकारिणी का बैठक है। हम लोग प्रदेश स्तर पर जाएंगे, क्योंकि अकुर राज तिवारी जी ने हम लोगों से ज्ञापन का एक कॉपी मांगा है सदन में उठाने के लिए। तथा आज अगर कार्यवाही नहीं होती है, तो कल मैं और हमारे प्रदेश के कार्यकारिणी वहां प्रदेश सचिव और स्वास्थ्य मंत्री जी से मिलने जाएंगे।