आंगनवाड़ी में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले से जनता सावधान रहे – प्रशासन।
संत कबीर नगर – आज दिनांक 18 फरवरी 2025 को अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने बताया है कि जनपद मे कुल 202 आगंनवाडी कार्यकत्री की भर्ती प्रस्तावित है, जो कि शासन द्वारा निर्धारित प्रकिया के तहत की जानी है।
उन्होंने बताया कि संज्ञान में यह आया है कि कुछ लोग भ्रामक तरीके से भर्ती कराने का झूठा आश्वासन दे रहे हैं। जिसके दृष्टिगत उन्होंने जनपद के सभी नागरिको/आवेदको को सूचनार्थ अवगत कराया है कि किसी के बहकावे में न आये। भर्ती प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी है, तथा आनलाइन माध्यम से किया जा रहा है, जिसमे मानवीय हस्तक्षेप की कोई गुजांइस/सम्भावना नही है। यदि कोई व्यक्ति इसके वाजूद भी भर्ती कराने के नाम पर सम्पर्क करता है, तो अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) के मो0न0 9454417600 एवं अपर पुलिस अधीक्षक के मो0न0 9454401071 पर शिकायत दर्ज करा सकते है। ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध विधि संगत कार्यवाही की जायेगी।