आज चार दिवसीय दौरे पर आएंगे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला
28 फ़रवरी को सहजनवा ब्लाक के बुदहट ग्राम पंचायत में नवनिर्मित पँचायत भवन का करेंगे उद्घाटन
देश- विदेश-हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 27 फरवरी को गोरखपुर आएंगे। चार दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद 2 मार्च को शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे। हिमाचल प्रदेश के राजभवन से जारी मिनट्स के मुताबिक 27 को पूर्वाह्न 1145 बजे शिव प्रताप शुक्ल गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से जंगल रामगढ़ स्थित बुढ़िया माई मंदिर में पहुंचकर दर्शन-पूजन करेंगे। शाम को एक रिसॉर्ट में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। अगले दिन यानी 28 को पूर्वाह्न 10 बजे ये इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स, बक्शीपुर में ‘पर्यावरण एवं सतत विकास’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पूर्वाह्न 1130 बजे से सेंट एंड्रयूज कॉलेज के 125वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।