आगामी त्यौहारों के संबंध में पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन
संत कबीर नगर:पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में आगामी त्योहार दुर्गा पूजा व मूर्ति विसर्जन के दृष्टिगत थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत चौकी मगहर में की गयी पीस कमेटी की मीटिंग, सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
आज दिनांक 29 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सतीश कुमार सिंह की उपस्थिति में आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा व मूर्ति विसर्जन के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना कोतवाली खलीलाबाद पर आयोजकों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी । मीटिंग में सभी को बताया गया कि परंपरागत रूप से जो कार्यक्रम आयोजित होते हैं, वही आयोजित किए जाएंगे । परंपरागत जुलूस निकाले जाएंगे । सभी को उनकी जिम्मेदारियों के सम्बन्ध में बताया गया, उनके द्वारा वॉलिंटियर्स नियुक्त किए जाएंगे जो व्यवस्था बनाने में मदद करेंगे । साथ ही सभी को सख्त हिदायत दी गई की डीजे की ध्वनि मानक के अनुरूप ही रखी जाए।