आई0टी0एम0: 14वें दीक्षान्त समारोह का हुआ आयोजन

इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर में आयोजित 14वें दीक्षान्त समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रो0 जे पी पाण्डेय, अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्री श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल एवं निदेशक डॉ0 एन0 के0 सिंह द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संस्थान के प्रबन्धतंत्र द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। दीक्षांत समारोह की शुरुआत संस्थान के कुलसचिव डॉ0 एस0 के0 पाण्डेय के नेतृत्व में विद्वत परिषद् की शोभायात्रा से हुई।

समारोह में सत्र 2023-24 में उत्तीर्ण विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं को उपाधि, मेडल एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 2023-24 बैच में एम0बी0ए0 की शृष्टि गुप्ता को स्वर्गीय आत्माराम अग्रवाल मेमोरियल स्वर्ण पदक, सिविल इंजीनियरिंग की कु० महिमा को स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद अग्रवाल मेमोरियल स्वर्ण पदक, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की अंशिका तिवारी को स्वर्गीय बनवारी लाल मातनहेलिया मेमोरियल स्वर्ण पदक, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन की अनुपमा प्रजापति को स्वर्गीय चंदा देवी अग्रवाल मेमोरियल स्वर्ण पदक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के रितेश विश्वकर्मा को स्वर्गीय मदनलाल मातनहेलिया मेमोरियल स्वर्ण पदक, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के अनुराग राठौर को स्वर्गीय नारायणी देवी मेमोरियल स्वर्ण पदक एवं बी0फार्मा के शुभांकर शुक्ला को स्वर्गीय मोहिनी देवी अग्रवाल मेमोरियल स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, संस्थान के उन पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया गया, जो वर्तमान में देश-विदेश के अग्रणी संस्थानों एवं भारत तथा उत्तर प्रदेश सरकार में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। सम्मानित होने वाले प्रमुख पूर्व छात्र रहे: सचिन्द्र निषाद, भानु प्रताप सिंह, विनीत कुमार यादव (PCS), धीरेंद्र कुमार (PCS), डॉ. तामेश्वर नाथ एवं निमिषा भारद्वाज।

मुख्य अतिथि प्रो. जे पी पाण्डेय ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान के छात्र जिस प्रकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं, वह निश्चित रूप से इस संस्थान को आने वाले वर्षों में नई ऊँचाइयों पर पहुँचाएगा। उन्होंने छात्रों को सफलता को अपनों के साथ साझा करने, बिना किसी भय या दुविधा के निर्णय लेने और प्रत्येक अवसर का पूरा लाभ उठाने की प्रेरणा दी। संस्थान के निदेशक डॉ0 एन0 के0 सिंह ने संस्थान की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। उन्होंने मुख्य अतिथि एवं प्रबन्धतंत्र के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी उपाधि प्राप्त छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस समारोह के दौरान संस्थान में 20 वर्षों से अधिक सेवा देने वाले 28 शिक्षकों एवं कर्मचारियों को भी संस्थान के प्रबंधन तंत्र द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक संध्या में भारत के प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक सलमान अली ने शानदार प्रस्तुति दी, जिस पर छात्र-छात्राएँ खूब झूमे। इसके अतिरिक्त, संस्थान के छात्रों ने भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया। इस अवसर पर फार्मेसी के निदेशक डॉ0 पी0 डी0 पाण्डा, प्रो. गोविंद पाण्डेय, इंजीनियर जे बी राय, डॉ0 पी0 के0 मिश्रा, पावनेश कुमार, डॉ0 आर0 पी0 सिंह, डॉ0 निधि गुप्ता, डॉ0 ए0 के0 श्रीवास्तव, डॉ0 ए0 आर0 त्रिपाठी, डॉ0 आर0 एल0 श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ0 एस0 के0 पाण्डेय, डॉ0 मनोज कुमार मिश्रा, उप-कुलसचिव के एन प्रसाद, दीप्ती ओझा, विनीत राय, डॉ0 खालिद हसन, डॉ0 कृष्ण कुमार, डॉ0 आशुतोष राव, डॉ0 निवेदिता लाल, डॉ0 आशुतोष पाण्डेय, डॉ0 आशुतोष गुप्ता, शालिनी सिंह एवं ए के सिन्हा सहित संस्थान के सभी शिक्षकगण एवं समस्त छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...