*_रिसिया जुमे के नमाज में भारी संख्या में नमाजी जुटे।_*
*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_*
*_आज का भारत लाइव_*
रिसिया रमजान के पहले जुमें की नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में नमाजी निकट के मस्जिदों में इकट्ठे हुए ।
रमजान का पाक माह होने के नाते कस्बे के जामा मस्जिद से लेकर अन्य मस्जिदों में जुमें की नमाज अदा की गई। जिसमे बड़ी संख्या में नमाजी शामिल हुए।
रिसिया के कटिलिया चौराहे पर स्थित मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजी इकट्ठे हुए।
जुमें की नमाज को अदा कराने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक राज नाथ सिंह की अगुवाई में पुलिस बल ने रूट मार्च भी किया,पुलिस व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त thरही।