*_कंपनी के कार्य से फील्ड में जा रहे बाइक सवार को डी सी एम ने मारी टक्कर,घटना स्थल पर ही युवक की मौत_*
*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_*
*_आज का भारत लाइव*
रिसिया। थाना रिसिया क्षेत्र के जाटेसर तिराहे पर रिसिया की तरफ मुड़ रहे बाइक सवार को डी सी एम ने पीछे से टक्कर मार दी, घटना स्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है ।।
रिसिया थाने पर थाना हुजूर पुर के राय गढ़ बेहड़ा निवासी शेष चंद्र पांडेय पुत्र शिव कुमार पांडेय ने तहरीर दी है। कि मेरा पुत्र राहुल कुमार पांडेय उम्र 33वर्ष निवासी उपरोक्त बहराइच के बंजारी मोड़ पर किराए का कमरा लेकर भारत फाइनेंस कंपनी में फील्ड वर्क का कार्य करता है। उसी कार्य के सिलसिले में अपनी बाइक से रिसिया जा रहा था, बहराइच वाया नानपारा ,आसाम रोड हाइवे पर सुबह करीबनौ बजे जाटेसर तिराहे पर पहुंचा,और ज्यों ही रिसिया की तरफ बाइक को मोड़ा,उसी समय पीछे से आ रही डी सी एम ने टक्कर मार दी,घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई है। मौके पर डी सी एम को छोड़कर चालक फरार हो गया है।जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है
*प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया है। कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।और कार्यवाही की जा रही है।