*_कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारी का लिया गया जायजा_*
*_ब्यूरो दिलशाद अहमद बहराइच_*
*_आज का भारत लाइव_*
थाना रिसिया क्षेत्र में संपन्न होने वाले कार्तिक पूर्णमासी मेले को लेकर सुरक्षा के दृष्टि कोण से पुलिस ने घाट का निरीक्षण कर साफ सफाई के साथ सुरक्षा का जायजा लिया।
रिसिया के विश्राम घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को मेला लगेगा, उस मेले के दिन भोरपहर श्रद्धालुओं के द्वारा स्नानादि के बाद घाट पर स्थित शिव मंदिरों के साथ धुरिया बाबा आश्रम पर पूजन अर्चन किया जायेगा,इस दिन घाट पर काफी भीड़ रहेगी।इसके अलावा नरसिंह डीहा गांव में भी मेला लगता है। इन स्थानों का जायजा कर आवश्यक निर्देश मनोज कुमार सिंह अपराध निरीक्षक, मुकेश पाण्डेय उप निरीक्षक, अयोध्या प्रसाद उप निरीक्षक, प्रभू नाथ उप निरीक्षक इकबाल हेड आरक्षी सहित मौजूद रहे