*_दीपावली का पर्व, रामू लाल ने कराया गर्व_*
*_अभिषेक सिंह ने जनता को दी दीपावली पर्व की बधाई*_
*_पत्रकार दिलशाद अहमद बहराइच_*
*_आज का भारत लाइव_*
नगर पंचायत अध्यक्ष पति रामू लाल ने आज का भारत लाइव न्यूज से बात चीत में नगर पंचायत रिसिया की जनता से दीपावली पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्द से मनाने की अपील की तथा सभी क्षेत्र वाशिंयो को शुभकामनाएं प्रेषित की।
वहीं जनपद बहराइच वार्ड नं 36 भाजपा मंडल महामंत्री अभिषेक सिंह, ने समस्त वार्ड वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं चैनल के माध्यम से दी।नगर पंचायत रिसिया अध्यक्ष पति रामू लाल ने बताया कि दीपावली पर्व के मद्देनजर हर गली मोहल्ले, चौराहों , पर विद्युत की समुचित व्यवस्था की गयी है, जिससे नगर पंचायत रिसिया में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में हर जगह प्रकाश जगमगाता रहे। साफ सफाई के बारे में पूछे जाने पर रामू लाल ने अवगत कराया कि नगर पंचायत की तरफ से प्रत्येक नाली, सड़कों के किनारे की साफ सफाई ,घास-फूस इत्यादि बेहतर तरीके से सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई की गई है तथा घरों से निकलने वाले कूड़े जो लोग सड़कों पर फेंक देते हैं उसे भी हमारे चैनल के माध्यम से जनता से अपील की है कि कूड़े को सड़क पर न फेंककर कूड़े दान के डिब्बे में डाले । इसके अतिरिक्त पूरे नगर पंचायत में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा जिसकी सराहना रामू लाल जी के द्वारा की गई ।