बहराइच पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 4 चोर गिरफ्तार, 25 Android Mobile और एक पिस्टल बरामद

*_ब्यूरो दिलशाद अहमद बहराइच_*

*_आज का भारत लाइव_*

बहराइच, बहराइच की दरगाह पुलिस ने मॉल गोदाम रोड से चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास चोरी के 25 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और पिस्टल भी बरामद किया है। सभी के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा और सीओ सिटी रमेश कुमार पांडेय के निर्देशन में दरगाह पुलिस ने मोबाइल चोरों के गैंग को पकड़ा है। अपराध निरीक्षक चंद्रेश कुमार, उप निरीक्षक दिलीप कुमार उपाध्याय, कांस्टेबल ज्वाला पाण्डेय, डायल 112 के अरमान अली के साथ माल गोदाम रोड रेलवे पटरी के बगल स्थित बाग में दबिश दी गई।

दबिश के दौरान रईस उर्फ जग्गू पुत्र पीरबख्श निवासी मोहल्ला बक्शीपुरा, राजू बिहारी उर्फ मोहम्मद आरजू पुत्र अब्दुल हयात निवासी ग्राम बूटहा थाना कोतवाली देहात, बृजेश वर्मा उर्फ मनोज पुत्र कन्हैया वर्मा निवासी मोहल्ला बक्शीपुरा और फहीम पुत्र इरशाद अली निवासी मोहल्ला नूरुद्दीन चक थाना दरगाह शरीफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एक अभियुक्त के पास से पिस्टल बरामद हुआ है। चोरी के 25 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद कर सीज कर दिया गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...