*_अवैध मदिरा की बिक्री व परिवहन के विरुद्ध संचालित हुआ प्रवर्तन अभियान_*
*_ब्यूरो दिलशाद अहमद बहराइच_*
*_आज का भारत लाइव_*
बहराइच 11 नवम्बर। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश के आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध मदिरा की बिक्री व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी मोनिका रानी व उप आबकारी आयुक्त, देवीपाटन प्रभार, गोण्डा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक एवं जिला आबकारी अधिकारी बहराइच के पर्यवेक्षण में रविवार को जनपद बहराइच के आबकारी निरीक्षक आदित्य कुमार क्षेत्र 6 मिहींपुरवा, विमल मोहन वर्मा आबकारी निरीक्षक नानपारा द्वारा मय स्टाफ अमित कुमार, पवन कुमार, सोनू कुमार द्वारा तहसील मिहींपुरवा अन्तर्गत राजापुर कतर्निया गांव के निकट स्थित कतर्निया झील के अंदर बने टापू पर अवैध शराब बनाने के अड्डों को ड्रोन कैमरे की सहायता से चिह्नित करके शराब बनाने के अड्डों को नष्ट किया गया। मौके पर बरामद लहन लगभग 1000 किलोग्राम को नष्ट किया गया। शराब बनाने के अड्डे से एक ब्लैडर ट्यूब में बरामद शराब लगभग 40 लीटर को कब्जे में लिया गया व आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में एक अभियोग पंजीकृत किया गया।