चोरो ने घर में घुस कर कीमती सामानों को चुराया !
बस्ती- जनपद बस्ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के कुरियार गांव में बीते रविवार को देर रात्रि में चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया। गॉव में चोरी की घटना से गांव के लोग दहशत में आ गये हैं। घटना की जानकारी परिजनों को सोमवार की भोर में हुई। जिसकी सूचना स्वजनों ने डायल 112 को दिया। डायल 112 सूचना पाकर मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
थाना क्षेत्र के कुरियार गॉव निवासी विनोद चौधरी पुत्र रामकरन चौधरी ने मुंडेरवा थाना पर तहरीर देकर बताया कि मेरे घर में रविवार देर रात चोरों द्वारा घर के छत से सीढ़ी के रास्ते घर में घुसकर सूटकेस में रखा जेवर, पैसे और कीमती सामान, कपड़ा, आदि चुरा ले गये हैं। इस चोरी की घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया है।
मुंडेरवा थानाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जिसकी जांच की जा रही है।