मुर्ति विसर्जन के दौरान गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट!
बस्ती- जनपद बस्ती के नगर पंचायत रूधौली में सोमवार की रात्रि में मां लक्ष्मी जी की मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था। मुर्ति मुड़ियार चौराहे पर पहुँची ही थी कि गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस तो भगदड़ मच गया। वहीं तीन लोगों को चोट लगी है।
नगर पंचायत रूधौली के भानपुर रोड पर स्थापित मां लक्ष्मी जी की मूर्ति बस्ती बांसी मार्ग पर स्थित करमहिया पुल के रेरुवा नाले पर विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था। मुड़ियार चौराहे के पास कुछ लोगो द्वारा गाना बजाने को लेकर विवाद करने लगे। जिस पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया। सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को खदेड़ा तथा मां लक्ष्मी की प्रतिमा को करमहिया स्थित रैरुवा नाले पर ले जाकर विसर्जन करवाया। वही मारपीट के दौरान गुलाब यादव, निक्कू जायसवाल, भैया लाल पांडेय को चोटे आई है। वहीं घटना को लेकर भानपुर चौराहे के पागल कमेटी के लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।