*घर के कमरे में दुपटटे से लटकता मिला युवती का शव*
*बस्ती*- बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के फूलपुर उंचवा गांव में सोमवार को एक युवती का शव छत के कमरे में दुपट्टे से लटकता पाया गया हैं। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
जानकारी के अनुसार बाबूलाल की 18 वर्षीय पुत्री खुशबू जो एक महाविद्यालय की स्नातक की छात्रा थी। सोमवार को खुशबू छत पर बने कमरे के टांड़ की कुंडी में दुपट्टे का फंदा लगाकर, उस समय लटक गई जब उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। इसकी दो छोटी बहने भी पढ़ने गई थी। लोगों को जानकारी तब हुई जब छोटी बहनें स्कूल से घर वापस आई और बड़ी बहन को खोजते हुए ऊपर छत पर गई। दोनों बहने कमरे में बहन को लटकते देख चिल्लाने लगी। तभी कुछ देर बाद उसके मॉ बॉप घर आये और पुलिस को सूचना दिये।
थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। मौत के सही कारण स्पष्ट पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चले पाएगा।