75 वर्षीय बुजुर्ग का फांसी से लटकता मिला शव!!
सरकारी नलकूप के बगल नीम के डाल से लटकता मिला शव
मृतक के जेब से सुसाइट नोट भी हुआ बरामद!!
बस्ती- दुबौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिपालपुर गांव में सुबह पांच बजे एक 75 वर्षीय बुर्जुग का सरकारी नलकूप के बगल नीम की डाल से नायलान की रस्सी से फांसी से लटकता हुआ शव मिला। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना कर शव को नीचे उतरवा कर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हरिपालपुर गांव निवासी मुअज्जम अली 75 पुत्र अब्बास अली का सुबह घर के सामने के सरकारी नलकूप के बगल नीम के पेड़ के डाल से नायलान की रस्सी से लटकता हुआ शव दिखा। घटना को लेकर सनसनी फैल गई। लोगों ने घटना की जानकारी दुबौलिया पुलिस को दी। मौके पर पहुँचे चौकी प्रभारी उमरिया राधा रमण यादव व चौकी प्रभारी देईडीहा प्यारेलाल ने पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लेकर फॉरेंसिक टीम को सूचना दी। फॉरेंसिक टीम ने पहुंच कर साक्ष्य को जुटाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया हैं।
मुअज्जम अली के 6 बेटियां जरीना, नाजमा, फातमा, साजमा, हाजरा, साजरा बेटिया है। सभी की शादी हो चुकी है। पत्नी की लगभग डेढ़ वर्ष पहले मौत हो चुकी है। मुअज्जम अली के साथ बेटी फातमा, साजरा रहती थी। परिजनों ने बताया कि रात में भोजन कर सोये थे पता नहीं कब उन्होने फांसी लगा लिए। घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुराहाल है।
सुसाइट नोट लिख कर मुअज्जम अली ने लगाई फांसी!!
हरिपालपुर गांव निवासी मुअज्जम अली के शर्ट के जेब से सुसाइट नोट बरामद हुआ हैं। जिसमें मुअज्जम अली ने लिखा था, कि मेरी तबीयत खराब रहती है। दवा खाते-खाते तंग आ चुका है। अब मैं फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूँ। मेरी बेटियों की कोई गलती नहीं और न ही हमें कोई परेशान किया है। मेरे परिजनों को परेशान न किया जाय तथा मेरे शव को परिजनो को दे दिया जाय।।