सेमरियावा क्षेत्र पंचायत की बैठक में गहमा गहमी के बाद क्षेत्र पंचायत की बैठक हुआ रद्द
संत कबीर नगर– काफी दिनों से चर्चा में रहा सेमरियावा ब्लॉक प्रमुख की बैठक को लेकर चर्चा में बना हुआ था। जिसको लेकर प्रशासन ने बुधवार को बैठक का आयोजन किया था जहा पर पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम कर रखा था और प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत सेमरियावा के मेन बाजार को बंद कराया और पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ दिन भर तैनाद नजर आए।पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता और जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तवर ने मौके का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने बताया की हमलोगो को जानकारी मिला की कुछ अराजक तत्व के लोग अराजकता फैला सकते है जिसको देखते हुए सभागार में सभी लोगो का चेक करके जो लोग सही थे उनको अंदर जाने दिया गया और मानक के अनुसार बैठक में सदस्यो की संख्या कम होने के कारण बैठक को रद्द कर स्थगित कर दिया गया है।
इस बैठक में प्रमुख रूप से सदर एसडीएम, सीओ और ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारी सहित जिले के जनप्रतिनिधि और क्षेत्र पंचायत सदस्य,ग्राम प्रधान सहित सुरक्षा व्यवस्था में तैनाद पुलिस के जवान मौजूद रहे।