लखनऊ – एक महिला ने खुद को आईएएस की पत्नी बताकर महिलाओं से ठगे करोड़ो रुपए!
रिपोर्ट- प्रशांत सिंह !
लखनऊ की रहने वाली रश्मि सिंह ने अपने चालाकी से ऐसा जाल फैलाया जिसमें कई महिलाएं फस गई। रश्मि ने एक किटि पार्टी का आयोजन करके वहां खुद को एक आईएएस अधिकारी की पत्नी बताकर अपना परिचय दिया। महंगी गाड़ियों और आलीशान कोठी का दिखावा करके रश्मि ने अपने शानो-शौकत का प्रदर्शन किया। आसपास की महिलाओं से मिलजुल कर पहले अपना विश्वास स्थापित किया, फिर धीरे- धीरे अपनी शाजिशों को अंजाम देना शुरू कर दिया। उसने बच्चों की फीस का हवाला देकर एक महिला से 19 लाख रुपए उधर लिए, और उसमे से 5 लाख लौट दिए। बचे हुए 14 लाख रुपए मांगने पर उसने महिला को धमकाया और उसे नोटिस भेजकर यह कहा कि वो अगर पैसों की बात करेगी तो उसको पुलिस केस में फसा देगी।
महिला की शिकायत पर जब इंदिरानगर थाने मे एफआईआर दर्ज हुई, तो पुलिस ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए जांच शुरू किया। तब पता चला कि रश्मि के पास इंदिरानगर के बालविहार कॉलोनी में एक आलीशान कोठी और 5 महंगी गाड़ियां भी हैं। साथ ही यह भी पता चला कि उसने ऐसी कई महिलाओं से पैसे ऐठे हैं और जब पैसे लौटने की बारी आई तो उन्हें आत्महत्या और फर्जी मुकदमों मे फसाने की धमकी देकर छुटकारा पा लिया।