रिसिया थाने का एडिशनल एसपी द्वारा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया
अभिलेखों का करीब पांच घंटे तक मंथन किया
विश्राम घाट से लेकर पुलिस चौकी के स्थल का भी मुआयना किया।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया। थाना रिसिया का वार्षिक निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक नगर, रामा नंद कुशवाहा ने किया,इस निरीक्षण के दौरान करीब पांच घंटे तक अभिलेखों और शस्त्र के साथ रख रखाव और मेंस का निरीक्षण किया, अभिलेखों और शस्त्रों का निरीक्षण किया,मालखाने से लेकर मेंस और परिसर का भी मुआयना किया, मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए,अपराध रजिस्टर का नियमित मूल्याकन के साथ भौतिक सत्यापन किया, लंबित विवेचना के निस्तारण के साथ समय से फरियादियों को न्याय देने के लिए निर्देश भी दिए। इसी दौरान उन्हें सलामी दी गई,साथ ही अच्छे कार्यों के लिए पुरस्कृत भी किया।करीब पांच घंटे की अनवरत निरीक्षण के बाद धार्मिक स्थल विश्राम घाट का भी अवलोकन किया,धुरिया बाबा आश्रम के साथ दादी राणीं सती मंदिर का भी दर्शन किया,उसके बाद पुलिस चौकी की जमीन का निरीक्षण किया है।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह, चौकी प्रभारी बिहारी सिंह यादां,उप निरीक्षकमुकेश पांडेय ,उपनिरीक्षक कन्हैया दीक्षित, पुलिस कर्मी प्रभाकर सिंह देवेन्द्र कुमार, विशाल, सहित शामिल रहे