रेलवे एडीजी ने निर्वाण स्थली के किये दर्शन !
संतकबीर नगर- मगहर।
राजकीय रेलवे पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक प्रकाश डे गोरखपुर से लखनऊ जाते समय शुक्रवार को संत कबीर की महापरिनिर्वाण स्थली कबीर चौरा धाम मगहर पहुंचे। जहां पर उन्होंने कबीर की समाधि और मजार पर शीश झुका कर नमन किया। इस दौरान समाधि के संत वैद्य रामसरन दास से कबीर के बारे में जानकारी हासिल किया।
रेलवे के एडीजी प्रकाश डे ने कहा कि कबीर ने समाज से भेदभाव को मिटाने का कार्य किया था। इनके विचार हमारे जीवन के प्रेरणादायी हैं। जिसका अनुसरण करने मात्र से मानव जीवन को सफल किया जा सकता है।कबीर ने समाज की बुराइयों को दूर करने के लिए आजीवन संघर्ष किया था। उन्होंने कहा कि कबीर एक सन्त हुए जिन्होंने सभी धर्मों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान रोहित दास, मुतवल्ली खादिम हुसैन, जीआरपी बस्ती निरीक्षक महेंद्र कुमार चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी खलीलाबाद विनोद कुमार यादव के अलावा मगहर चौकी की पुलिस मौजूद रही।