बहराइच परिवहन विभाग के ढाबे पर दोगुना रेट में मिल रहा सामान ! 

ब्यूरो – दिलशाद अहमद

बहराइच, लखनऊ बहराइच राजमार्ग पर घाघराघाट में परिवहन विभाग का ढाबा स्थित है। इस ढाबे पर यात्रियों को जमकर लूटा जा रहा है। निर्धारित मूल्य से दोगुना दाम पर सामान दिया जा रहा है। यात्रियों की शिकायत के बाद भी परिवहन विभाग के अधिकारी कोई भी कदम नहीं उठा रहे हैं। ऐसे में चारों तरफ से यात्री ही ठगे जा रहे हैं।

शहर में स्थित रोडवेज बस अड्डे से प्रतिदिन लखनऊ के लिए 100 से अधिक बसों का आवागमन होता है। इनमें बहराइच के अलावा श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा और नेपाल की परिवहन विभाग की बस शामिल है। बस के यात्रियों को रियायत मूल्य पर समान मिले, इसके लिए लखनऊ बहराइच मार्ग के घाघराघाट में परिवहन विभाग से अनुबंधित राजधानी ढाबा संचालित है। यहां पर लखनऊ आने और जाने वाली बसों का ठहराव होता है। लेकिन अनुबंधित बस के यात्रियों को होटल और वहां आसपास के दुकानदारों द्वारा जमकर लूटा जा रहा है। आलम यह है कि बाजार में खुले में पांच रूपये में मिलने वाली चिप्स भी 10 रूपये में दिया जा रहा है। इतना ही नहीं 20 रूपये प्रति बोतल मिलने वाला पानी 30 रूपये में दिया जा रहा है। अगर यात्री सवाल करते हैं तो उन्हें डांटकर वापस कर दिया जाता है। इसकी जानकारी परिवहन विभाग को है, इसके बाद भी इस होटल और वहां के दुकानदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसका नतीजा है कि यहां यात्री रोजाना ठगे जाते हैं। इतना ही नहीं खाने का सामान भी ताजा नहीं दिया जा रहा है। बस यात्री अरुण मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव समेत अन्य ने बताया कि राजधानी ढाबा पर खुलेआम यात्रियों से लूट की जाती है।

खाने के सामान से लेकर धूम्रपान भी महंगा! 

परिवहन विभाग के अनुबंधित होटल में खाने का सामान तो महंगा मिलता ही है। धूम्रपान के सामान भी खुलेआम अधिक दाम पर बिकते हैं। कमला पसंद 20 रुपये में तीन, तो कैप्टन सिगरेट 10 रुपये का एक मिलता है। इसी तरह अंडा 15 रुपये पीस, आमलेट 40 रुपए प्लेट दिया जा रहा है। 200 ग्राम फ्रूटी का बोतला मूल्य 20 रूपये होने के बाद भी 30 रूपये में बेचा जा रहा है। इसी तरह टिक्की एक प्लेट 30 रुपये का तो चना 20 रुपये में 50 ग्राम दिया जा रहा है।

ओवर रेटिंग पर होगी कार्रवाई ! 

परिवहन विभाग के एआरएम ज्ञानचंद्र ने बताया कि होटल पर समान निर्धारित मूल्य पर यात्रियों को देने के निर्देश हैं। इसका रेट लिस्ट भी लगाया गया है। अगर कहीं मूल्य से अधिक दाम पर बिक्री की जाती है तो इसकी जांच करवाई जायेगी। जांच में सबकुछ सही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...