प्राथमिक विद्यालय भैंसमथान मे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया स्वच्छता प्रदर्शनी का आयोजन
संत कबीर नगर: विकाश खंड बघौली क्षेत्र के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय भैसमथान में स्वच्छता फखवाड़ा के अंतर्गत विद्यालय के प्रधानाचार्य कन्हैयालाल जौनपुरिया के नेतृत्व में स्वच्छता प्रदर्शनी लगाई गई ।
इस स्वच्छता प्रदर्शनी में विद्यालय की शिक्षिका मोनिका भारती एवं चंद्रप्रभा पांडे की देख रेख में बच्चों द्वारा हैंडवाश ,सैनिटाइजर शौचालय ,स्वच्छ घर, सुन्दर घर का माडल ,मल्टी हैंडवाश का माडल और स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यालय के बच्चों ने जो स्वच्छता प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया वह शैल कुमारी, जय विश्वकर्मा ,अंशिका, नूरजवी शिवम ,कन्हैया कुमार, दीपक कुमार चांदनी ,छवी पांडे ,रागिनी विवेक कुमार आदि बच्चों ने कार्यक्रम को बेहतर बनाया कार्यक्रम की सराहना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती निधि श्रीवास्तव के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका और छात्र छात्राएं उपस्थित रही।
Trending
- 0x1c8c5b6a
- 0x1c8c5b6a
- जनपद गोरखपुर थाना सहजनवां पर पंजीकृत हत्या का प्रयास की घटना में दोषसिद्धि का विवरण-
- नगर पंचायत सभागार में संचारी रोग को लेकर किया गया जागरूक
- सभासद सहित तीन पर मुकदमा दर्ज
- सेंट लारेसं सीनियर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव
- औद्योगिक क्षेत्र की अवस्थाना सुविधाओं का लोकार्पण। देव होली उत्सव एवं नव उद्यमी सम्मान समारोह।
- चोरी के 01 लाख 50 हजार रु0 व चोरी में प्रयुक्त 01 अदद रॉड के साथ वाँछित 02 अभियुक्त व 01 नफर बाल अपचारी को पुलिस किया गया गिरफ्तार।