जिलाधिकारी द्वारा बाल कल्याण समिति के कार्यों और कार्यालय का किया गया निरीक्षण
*संत कबीर नगर : जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा बाल कल्याण समिति का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबशन अधिकारी से जानकारी प्राप्त करते हुए भवन स्थाई किये जाने हेतु प्रस्ताव के लिए कार्य योजना बनाकर फाइल प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी द्वारा बाल कल्याण समिति के कार्यो का निरीक्षण करते हुए प्रकरणों के सापेक्ष रजिस्टर में अंकन आदि से सम्बंधित बिन्दुओं का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
निदेशालय महिला कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा की गई अपेक्षा के क्रम में समिति के कार्यकलापों की समीक्षा और समिति की कार्यवाही में अध्यक्ष एवं सदस्यों की प्रक्रियाओं एवं कार्यवाहियों में भागीदारी के आधार पर उनके निष्पादन का मूल्यांकन किया गया।
निरीक्षण टीम मे समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं सदस्य गया लाल वर्मा, गीता सिंह अजय कुमार पांडे उपस्थित रहे।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि जनपद संत कबीर नगर की 06 बालिकाएं जनपद लखनऊ में संवाशित हैं यह ऐसी बालिकाएं हैं जो अपने माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहते हैं किशोर न्याय अधिनियम 2015 मैं किए गए प्रावधान के अनुसार जनपद में किसी प्रकार का बाल गृह, बालिका गृह शिशू गृह संचालित नहीं है, इसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जनपद में जो भी गैप्स हैं उसको पूरा करने के लिए प्रस्ताव एक सप्ताह के भीतर मेरे समक्ष प्रस्तुत किए जाएं।
बच्चों के हित में आवश्यक सुविधाएं विकसित करने हेतु हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन जिलाधिकारी द्वारा समिति को दिया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।