चार गॉवों व ओड़वारा बाजार में काले लंगूर का आतंक !!
अब तक डेढ़ दर्जन लोगों को काटकर कर चुका है लहुलुहान !!
बच्चों का स्कूल जाना,दुकान खोलना व मार्नीग वॉक करना हुआ बंद !!
बस्ती – मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओड़वारा, कुर्थिया, बटेला, बनकसही व ओड़वारा बाजार में एक काले लंगूर के आतंक से लोग काफी परेशान है। काले लंगूर के भय से छोटे बच्चें स्कूल जाना बंद कर दिये है, वहीं मार्नीग वॉक पर जाना लोगों ने अब छोड़ दिया हैं। इतना ही नहीं ओड़वारा बाजार के दुकानदारों का दुकाने खोलना दुश्वार सा हो गया हैं। बंदर के आतंक से आजिज क्षेत्र के ग्राम प्रधानगणों व ग्रामीणों ने मुण्डेरवा थाने पहुँच कर बंदर के खिलाफ लिखित तहरीर भी दिया गया है।
मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के कुर्थिया, ओड़वारा,बटेला, बनकसही व ओड़वारा बाजरा के रूकसाना खातून, मंतोरा, कुर्थिया के गुलजार, अरून, महफुजुर रहमान, जियाउल हक, मेहरून निशां, भिटहा भिखारी के राजन पाण्डेय, अख्तर हुसेन सहित डेढ़ दर्जन लोगों को काले लंगूर ने कांटकर घायल व लहुलुहान कर चुका है। ओड़वारा बाजार में काले लंगूर बंदर ने आतंक मचा रखा है। अब तक करीब दो-ढाई दर्जन लोगों हमला कर घायल कर चुका है। जबकि डेढ़ दर्जन लोगों का जिला अस्ताल में इलाज चल रहा हैं। लोगों ने बताया कि दो तीन दिनों से इस बंदर ने सबका जीना हराम कर दिया है। चाय, पान, फल, सब्जी आदि की दुकानों का काफी नुकसान कर चुका है। दुकानों के सामान उठा कर नीचे फेंक देता है। जो दुकानदार व आम आदमी उसकी ओर ज्यूं ही आगे बढ़ता है, उस पर हमला कर घायल कर देता है।
ग्राम प्रधान इरफान अहमद खान, पूर्व ग्राम प्रधान इरफान अहमद, ज्योति देवी, राजन चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी व आम ग्रामीणों ने वन विभाग व जिला प्रशासन बस्ती से अपील किया है कि त्वरित कार्यवाही करते हुए पागल बंदर को पकड़ कर दूर छोड़वाया जाय। वर्ना कोई बड़ी घटना घट सकती है। थानेदार मुण्डेरवा द्वारिका प्रसाद चौधरी ने कहा कि बंदर को पकड़वाने हेतु पुरा सहयोग किया जा रहा हैं।
डीएफओ ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि बंदर पकड़ने वाली टीम से बात करके बंदर को पकड़वाने का प्रयास किया जा रहा हैं।