ग्राहक जनसेवा केन्द्र से 90 हजार के चोरी के मामले को एसपी से कार्यवाही की किया हैं मांग !!
बस्ती – मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के छपिया लुटावन निवासी रामकरन पुत्र बलिराज के ओड़वारा में स्थित जनसेवा केन्द्र से 90 हजार रूपये की चोरी विगत 14 अक्टूबर की रात्रि ताला तोड़कर चोरी हो गई थी। इस मामले में शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र पर मुण्डेरवा थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। कोई कार्यवाही न होने पर व सुलह समझौते के लिये दबाव बनाने पर तथा पकडे गये चोर से रूपया वापस न दिलाये जाने पर शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है।
पुलिस अधीक्षक से मिलकर रामकरन ने बताया कि उसकी ओड़वारा बाजार में जनसेवा केन्द्र की दूकान है। विगत 14 अक्टूबर की रात्रि में ताला तोड़कर 90 हजार रूपये नकद चोरी कर लिया गया था। मकान मालिक धुवचन्द्र की सूचना पर दुकान पर पहुँचे और डायल 112 को फोन कर बुलाया गया था। इसके बाद थाना मुण्डेरवा के एसआई दयानाथ भी आये और हम प्रार्थी से पुंछतांछ कर चले गये। हमने संदिग्ध व्यक्ति वाहिद पुत्र समीउल्लाह व मेहदी हसन खान पुत्र अज्ञात निवासी पिकौरा शुक्ल पर शक जताया। पुलिस अधीक्षक से मांग किया है कि संदिग्ध चोरों से उसका 90 हजार रूपया वापस दिलाया जाय और दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही भी किया जाय।