सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा गया ।

सिद्धार्थनगर-

डॉ. अभिषेक महाजन (पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर) के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में, अरूण कान्त सिंह क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण व सन्तोष कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थनगर के नेतृत्व मे थाना सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 23.02.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 38/2025 धारा 105, 115(2) BNS से संबन्धित अभियुक्तों को भीमापार रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

01.नागेन्द्र प्रताप नारायन मिश्र पुत्र स्व0 हृदयनरायन मिश्र निवासी रेहरा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.अरिन उर्फ आर्यन मिश्र पुत्र नागेन्द्र प्रताप नारायन मिश्र निवासी रेहरा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
03.कात्यानी मिश्र पत्नी नागेन्द्र प्रताप नारायन मिश्र निवासी रेहरा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

01. उ0नि0 जालन्धर प्रसाद थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
02. आ0 दुर्गेश गुप्ता, दीपक शुक्ला थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
03. म0मु0आ0 प्रिती गुप्ता थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...