राेजा इफ्तार पार्टी में उमड़े सैंकड़ो रोजेदार
समाजसेवी अमजद अली खान को रोजा इफ्तार में मिली दुआएं
बस्ती-
विकास क्षेत्र साऊंघाट के ग्राम पंचायत गंधरिया फैज में स्थित अशरफी जामा मस्जिद में समाजसेवी अमजद अली खान द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया हैं। जिसमें गांव के रोजेदारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर रोजा खोला गया। समाजसेवी अमजद खान अली द्वारा रोजेदारों के लिए कई तरह के फल, पकौड़ी, जूस, ठंडा, दही, मिठाई सहित तरह-तरह के पकवान से रोजा इफ्तार करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र रमजान माह में जो जितना ही बेहतर रोजेदारों की सेवा में उन्हें बेहतर भोजन वस्त्र समेत वस्तुएं दान करेगा वह पुण्य का भागीदारी होगा। और, हम सभी को इस रमजान पर्व पर सभी व्यक्तियों को दान पुण्य का कार्य करना चाहिए। इससे अल्लाह धन, वैभव समेत प्रदान करता है।
इस मौके पर इल़्ताफ अली, कलीमुल्लाह, मुशाहिद रजा, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद नवीन, अकमल हुसैन, मुजफ्फर हुसैन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।