रिसिया सिटी मजिस्ट्रेट ने रेल अधिकारियों संग, निर्माणधीन अंडर पास का स्थलीय निरीक्षण किया।

क्षेत्रीय जनता ने जल भराव से लेकर आवागमन में आने वाली दिक्कतो को लेकर विरोध जताया।

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

रिसिया कस्बे के 50 सी क्रासिंग के निकट बन रहे अंडर पास का सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने रेलवे के चीफ इंजीनियर और डिप्टी चीफ इंजीनियर तथा पी डबल्यू डी के अधिकारियों संग निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय जनता ने जल भराव से लेकर आवागमन आने वाली बाधा से अवगत कराते हुए आक्रोश जताया।
रिसिया में रेलवे के द्वारा आमान परिवर्तन कार्य के दौरान50 सी क्रासिंग के निकट अंडर पास का निर्माण कराया जा रहा है। इस निर्माण कार्य से होने वाली दिक्कतो को लेकर जनहित में एक याचिका उच्च न्यायालय लखनऊ में सीनियर वकील मनोज कुमार साहू के जरिए दाखिल की गई थी, जिसमे न्यायालय ने जलभराव और बरसात के दिनों में दिक्कतों के साथ आवागमन में परेशानी को संज्ञान में लिया,और रेलवे के मुख्य महा प्रबंधक के साथ जिला अथॉरिटीज को साथ लेकर जलभराव क्षेत्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया था,साथ में लोक निर्माण विभाग को भी शामिल करने का निर्देश दिया था।और अगली डेट 12मार्च को निर्धारित कर दिया।इसी को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को रेलवे के उच्च अधिकारियों के संग निर्माणधीन स्थल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान रेल अधिकारियों ने बताया है , कि जेनरेटर /पैंपिंग सेट के जरिए ऊपर पाइप लगाकर जल की निकासी की जायेगी,जब उन्हें बताया गया, कि यह स्थल बरसात के दिनों के साथ सामान्य दिनों में भी जल भराव रहता है।और फिर तालाब के सड़के बरसात के पानी से लबालब रहते है ,ऐसे में ये निकले जाने वाले पानी को कहा ले जायेंगे,तो इसका कोई ठोस रणनीतिक जवाब नही दे सके,जब चारो तरफ जल भराव रहेगा,तो ऐसे में स्कूली बच्चे कैसे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आ जा सकेंगे।इसी को लेकर क्षेत्रीय जनता ने आक्रोश जताया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...