*_ रिसिया में केंद्रीय रिजर्व पुलिस संग सिविल पुलिस ने रूट मार्च किया।_*
*_रिपोर्ट दिलशाद अहमद बहराइच_*
*_आज का भारत लाइव_*
रिसिया बहराइच/ रिसिया कस्बे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस के संग रिसिया पुलिस ने रूट मार्च कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया है रिसिया कस्बे में दीपावली त्योहार को मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने की नियत से उप जिला अधिकारी सदर राकेश मौर्य की मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह की अगुवाई में आर आर एफ फोर्स संग थाने की पुलिस ने रूट मार्च किया,यह रूट मार्च कस्बे के सिसई सालोन से लेकर आज़ाद नगर के ब्लाक चौराहे से होकर कटिलिया चौराहा से होते हुए डिहवा,नरसिंह डीहा, भैसाही गांव होते हुए रिसिया रेलवे स्टेशन चौराहा तक रूट मार्च कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया है।बीते दिनों जनपद में हुए बड़ी घटनाओं से पुलिस प्रशासन ने सबक लेते हुए अब कानून व्यवस्था के प्रति काफी सजग हो गए है।