नीलगाय से टकराकर दो सगे भाई हुए गंभीर रूप से घायल
बस्ती-
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पड़िया भिटिया मार्ग के पुर्सिया गॉव के सामने नील गाय से टकराकर दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें प्राइवेट वाहन कार से जिला अस्पताल भिंजवाया गया।
रूधौली थाना क्षेत्र के सेहुड़ी गॉव निवासी दो सगे भाई नवल 51वर्ष तथा रामप्रसाद गौतम 46 वर्ष पुत्रगण रामलौट जो भिटिया चौराहें से बड़े भाई नवल के दांत की दवाई कराकर वापस घर लौट रहें थे। अभी ये दोनों भाई कंचनपुर से थोड़ा आगे पुर्सिया गॉव के सिधाई पर पहुँचे ही थे कि अचानक तेजी से एक नीलगाय सड़क पार करने लगी। तभी एक बाइक पर सवार दोनों भाई नीलगाय की चपेट में आ गये। जिससे दोनों भाईयों को गंभरी चोटें लग गई हैं। दोनों को एक अज्ञात कार चालक द्वारा तत्काल कार में विठाकर जिला अस्पताल लें जाया गया हैं।