मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सम्पन्न हुआ 202 कन्याओं का विवाह  ! 

जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व परिजनों ने दिया वर-वधू को आशीर्वाद! 
बाबुल का ऑगन बना गेंदघर व गल्ला मण्डी परिसर मिहींपुरवा ! 

ब्यूरो रिपोर्ट – दिलशाद अहमद ! 

बहराइच 30 नवम्बर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत बहराइच नगर स्थित गेंदघर प्रांगण व गल्ला मण्डी परिसर मिहींपुरवा में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले ज़रूरतमन्द, निराश्रित/निर्धन परिवारांे की अल्पसंख्यक समुदाय की 40 सहित कुल 202 विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं का विवाह उनकी सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया। वैवाहिक कार्यक्रमों की बड़ी विशेषता यह रही कि महिला ब्राम्हणों ने सम्पूर्ण मंत्रोचार के साथ पूर्ण विधि-विधान के साथ हिन्दू समुदाय के जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया।
सामूहिक विवाह समारोह के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन, परिजनों व ईष्टमित्रों ने नवविवाहित जोड़ों को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने के लिए हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उनकी ईश्वर से प्रार्थना है कि वर-वधू सम्पूर्ण जीवन खुशहाल ज़िन्दगी बसर करें और इनके जीवन में कोई कष्ट न आए। उल्लेखनीय है कि यह महत्वाकांक्षी योजना प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की दूरगामी सोच का परिणाम है कि प्रदेश की गरीब बेटियों के हाथ पीले करने का सपना सच हो रहा है। गृहस्थ जीवन में प्रवेश कर रहे नवविवाहित जोड़ों को 01-01 अदद प्रेशर कुकर, परात, बाल्टी, कड़ाही, जंगाल, श्रृंगारदानी सेट, वर-वधू को वस्त्र सेट, ट्राली बैग, दीवाल घड़ी, पगड़ी, डिनर सेट, एक जोड़ी चॉदी पायल व 04 अदद चॉदी की बिछिया उपहार स्वरूप भेंट किया गया।
नगर स्थित गेंदघर मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विकास खण्ड रिसिया के 06, चित्तौरा के 31, फखरपुर के 14, नगर पालिका परिषद बहराइच क्षेत्र के 31, नगर पंचायत कैसरगंज व जरवल के 01-01 तथा ब्लाक जरवल के 06 कुल 90 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें 36 जोड़े मुस्लिम समुदाय के थे। नव विवाहित जोड़ों को पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड, सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख शिवम जायसवाल, एमएलसी पदमसेन चौधरी के प्रतिनिधि परमार्थसेन चौधरी, ब्लाक पमुख प्रतिनिधि रिसिया, चित्तौरा, फखरपुर, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, पीडी डीआरडीए अरूण कुमार सिंह, डीडीओ राज कुमार, ईओ बहराइच प्रमिता सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, बीडीओ फखरपुर, चित्तौरा, रिसिया सहित सहित अन्य अधिकारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन ने आशीर्वाद दिया।
उल्लेखनीय है कि कृषि उत्पादन मण्डी समिति मिहींपुरवा परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विकास खण्ड मिहींपुरवा के 69, बलहा के 28, नवाबगंज के 11 व नगर पालिका परिषद नानपारा क्षेत्र 04 कुल 112 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें 04 जोड़े मुस्लिम समुदाय के थे। नव विवाहित जोड़ों को विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, प्रमुख मिहींपुरवा अभिषेक वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार, बीडीओ मिहींपुरवा अजीत कुमार सिंह, बलहा के संदीप तिवारी व नवाबगंज के डॉ. राहुल पाण्डेय सहित अन्य अधिकारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन ने आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी, सीवीओ डॉ. राजेश उपाध्याय सहित सीडीपीओ, सहायक विकास अधिकारी, अवर अभियन्ता, ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...