महा शतचंडी कथा का किया गया आयोजन
रिपोर्ट – कृपाराम सैनी
गोंडा–
आज दिनांक 14 फरवरी 2025 को कर्नल गंज तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पतिसा में महा सतचंडी कथा का शुभारंभ आज से किया जा रहा है ग्राम पतिसा के प्रधान अवधेश कुमार शुक्ल ने बताया कि महा सतचंडी कथा में स्थानीय ग्रामीणों ने बहुत उत्साह के साथ कथा में बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया और यह कार्यक्रम 22 फरवरी तक चलेगा और भण्डारा भी किया जायेगा