विश्व हिंदू महासंघ के प्रयागराज प्रांतीय अधिवेशन में गौरक्षा सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए श्याम नारायण तिवारी उर्फ “भगवा बाबा” ! 

प्रयागराज – आज *विश्व हिंदू महासंघ के प्रयागराज प्रांतीय अधिवेशन के दूसरे दिन *गौरक्षा सर्वोच्च सम्मान* से सम्मानित हुए *भगवा बाबा श्याम नारायण तिवारी* ..। सनद रहे कि बाबा श्याम नारायण तिवारी अनवरत 14 वर्षों से असहाय ,निराश्रित एवम बीमार तथा घायल गौवंश की निःशुल्क एवम निःस्वार्थ भाव से उपचार करवाते हैं । इनका ये सेवा भाव अत्यंत प्रशंसनीय हैं । ये *गौरक्षा प्रकोष्ठ , विश्व हिंदू महासंघ बस्ती मंडल के वर्तमान में मंडल प्रभारी हैं* । इनके इसी सेवा भाव को देखते हुए विश्व हिंदू महासंघ शीर्ष नेतृत्व ने इनको मंच से सम्मानित करने का फैसला लिया । उत्तर प्रदेश में कुल तेईस लोग को गौरक्षा सर्वोच्च सम्मान दिया गया । जिसमें संत कबीर नगर जिले से एक नाम श्री श्याम नारायण तिवारी जी का भी है । इनके सम्मानित होने से इनके मित्रजनों , शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है तथा लोगों द्वारा इनको बधाइयों का सिलसिला जारी है । इनको बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू महासंघ संत कबीर नगर जिलाध्यक्ष श्री दिनेश चतुर्वेदी, जिला महामंत्री श्री सोनू गुप्त, जिला संगठन महामंत्री श्री संजय चौहान ,जिला कोषाध्यक्ष श्री राकेश शर्मा, गौरक्षा बस्ती मंडल सह प्रभारी श्री ज्ञान जायसवाल , भाजपा नेता श्री प्रदीप गुप्त , श्री फलहारी सिंह ,वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विशाल श्रीवास्तव, श्री सतीश यादव, श्री अजय गोंड, श्री बृजेश यादव सहित तमाम मित्रों /वरिष्ठजनों ने बधाई दिया ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...