बुलेट सवार ने बाइक व साईकिल को ठोकर मारकर पलटा
बस्ती-
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पड़िया हनुमानगंज मार्ग के पड़िया नहर के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार बुलेट सवार ने साइकिल व बाइक को ठोकर मार कर खुद सड़क किनारे जाकर पलट गया। जिसमें तीन लोग घायल हो गये। सभी को पुलिस ने 108 की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया।
थाना क्षेत्र के पड़िया खास गॉव निवासी 62 वर्षिय साईकिल सवार जगदीश पुत्र रामशरन व वाइक सवार 25 वर्षिय रामस्वरूप चौधरी पुत्र शेषराम जो अपने गॉव से मझौआमीर की तरफ जा रहें थे। अभी ये दोनों साईकिल व बाइक चालक पड़िया नहर के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास पहुँचे ही थे, कि पीछे बुलेट से आ रहें रूधौली थाना क्षेत्र के रौना कलां गॉव निवासी 50 वर्षिय चन्द्रप्रकाश चौधरी ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना स्थल पहुँची वाल्टरगंज पुलिस के एसआई योगेन्द्र सिंह, आरक्षी धीरेन्द्र कुमार यादव व लखीचन्द गुप्ता द्वारा 108 की मदद से तत्काल जिला अस्पताल भिंजवाया गया।