बहराइच- ईंट से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या ! 

दो समुदायों के बीच का मामला, गांव में पुलिस तैनात ! 

ब्यूरो रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

बहराइच-

जिले के बहादुरपुरवा गांव निवासी एक युवक को कुछ लोग मंगलवार को दूसरे गांव बुलाकर ले गए। जहां उस पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की वारदात पुरानी रंजिश में अंजाम देने का आरोप लगा है। कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत बहादुरपुरवा निवासी शमसुद्दीन उर्फ पहड़िया (35) को मंगलवार सुबह 11 बजे के आसपास कुछ लोगों ने फोन कर केशवापुर गांव बुलाया। जिस पर युवक बाइक से केशवापुर गांव पहुंचा। पत्नी सरवारी बेगम का कहना है कि केशवापुर गांव में पहुंचने पर मस्तराम, शंकर समेत चार से पांच लोगों ने ईंट से मारकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इसकी जानकारी मिलते ही कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने तहरीर लेकर हत्या का केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि परिवार के लोग एक साल से पुरानी रंजिश चलने और रंजिश में ही हत्या की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। वहीं दो समुदाय का मामला होने के चलते गांव में पुलिस टीम तैनात कर दी गई है

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...