*_गणेश लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन को लेकर रहे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर रही ड्रोन कैमरे की पैनी नज़र_*
*_ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद बहराइच_*
*_आज का भारत लाइव_*
बहराइच में गणेश लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन को लेकर बहराइच जिला प्रशासन ने बहराइच के कई तहसीलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। चौक चौराहों से लेकर रास्तों पर ड्रोन कैमरे के साथ बहराइच पुलिस के जवान के साथ पीएससी और आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है।
गणेश लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन को लेकर रहे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर रही ड्रोन कैमरे की पैनी नज़र
बहराइच क़े महसी तहसील क़े महराजगंज में पूर्व में हुए सांप्रदायिक दंगे को देखते हुए बहराइच जिला प्रशासन ने बहराइच के महसी थाना हरदी महाराजगंज और नानपारा इलाके में हुए सांप्रदायिक दंगे को देखते हुए प्रतिमा विसर्जन में ड्रोन कैमरे के साथ कड़ी सुरक्षा को लेकर विसर्जन स्थल तक भारी फ़ोर्स लगाई।