रिसिया नगर के वार्ड इंदिरा नगर में चोरों ने दीवार फांदकर की लाखों की चोरी
रिसिया कस्बे में चोरों में चोरों के हौसले बुलंद
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का मुद्दा


रिसिया बहराइच
रिसिया कस्बे के अति व्यस्ततम मोहल्ले इंदिरा नगर में बीती रात दस बजे के करीब घर में पीछे से काफी ऊंची दीवाल फांदकर घर में घुसे चोरों ने बरामदे में रखी कमरे की चाबी से कमरा खोलकर लाकर में रखे चांदी के सिक्के और नगदी उठा ले गए है।
घटना रिसिया के इंदिरा नगर में हनुमान मंदिर के सामने और आर्यावर्त बैंक के बगल में स्थित बंसल स्टेशनरी और मोबाइल शाप के घर में हुई है।उनकी दुकान घर में ही है।रविवार की शाम सात बजे अंकित तुलस्यान अपने सभी परिवारी जनों के साथ में बहराइच में अपने रिश्तेदार केयहां आयोजित कार्यक्रम में गए थे,और उसी दिन रात 12बजे वापस आ गए,जब घर में घुसे तो,देखा कि पीछे के हिस्से में लगा चैनल कुछ मुड़ा हुआ है और जब अपना कमरा खोला, तो देखा कि लाकर टूटा हुआ हैं, लाकर में रखे नगदी और चांदी के सिक्के गायब थे,शनिवार और रविवार को बैंक बंद होने के नाते बिक्री के रकम उस लाकर में रखे हुए थे,घटना अति सुरक्षित क्षेत्र में हुई है और पीछे की दीवाल करीब चौदह फूट ऊंची है जिसे चोर फांदकर घर में घुसे थे, सबसे बड़ा पहलू ये है। कि चोर को जानकारी थी, कि कमरे की चाबी किस स्थान पर रखी है ,आस पास के लोगो का कहना है। कि इस चोरी के पीछे किसी नजदीकी जानकर का हाथ है।अंकित तुलस्यान ने पुलिस में तहरीर दी है ,लेकिन चोरी गए रकम का आंकड़ा नहीं दिया है
प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया है। कि चोरी की तहरीर मिली है जांच की जा रही है।

